Hindi, asked by akshajkumar02, 9 months ago

छात्रावास में रह रहे आपके छोटे भाई सुमन्यु को पढ़ाई के साथ-साथ चलने वाली अतिरिक्त गतिविधियों में भाग लेने में रुचि नहीं है | अतः उसे पत्र लिखकर ऐसी गतिविधियों के लाभ बताते हुए उसमें भाग लेने के लिए प्रेरित करें | *​

Answers

Answered by AtharvaKulkarni214
5

Explanation:

It's should be student specific..

Answered by chhaviarya05
18

Answer:

मेरे प्यारे भाई

आशा है तुम स्वस्थ होगे आज मैं तुम्हें बहुत आवश्यक बातें बताने जा रहा हूं उम्मीद है तुम ध्यान से सुनोगे और अपने व्यवहार में भी लाओगे l मुझे यह सुनकर बहुत अच्छा लगा कि तुम पढ़ाई के क्षेत्र में बहुत अच्छे से पढ़ रहे हो लेकिन उसके साथ साथ तुम्हें अतिरिक्त गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए क्योंकि अगर हम नई नई चीजें सीखते रहेंगे तो वह हमारे लिए ही बहुत अच्छी होंगी भविष्य में यह हमारे काम भी आ सकती है इसलिए तुम अतिरिक्त गतिविधियों में भी अपनी रुचि बनाओ आशा है तुमने ध्यान से सुना होगा

तुम्हारा भाई

@$@%

Similar questions