छात्रावास में रह रहे अपने छोटे भाई को पढ़ाई के साि-साि प्रार्:कालीन भ्रमण का महत्त्व समझार्े हुए पत्र वलवखए।
Answers
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
छात्रावास में रह रहे अपने छोटे भाई को पढ़ाई के सात-सात प्रातःकालीन भ्रमण का महत्त्व समझाते हुए पत्र लिखिए।
परीक्षा भवन
अंबाला
3 दिसंबर,2020
प्रिय अनुज,
शुभाशीष!
आज जब मैं अपनी सहेलियों के सात प्रातः भ्रमण पर गयी तो मुझे तुम्हारी बहुत याद आई। मुझे बेहद खुशी है की तुम पढ़ाई मन लगाकर करते हो। इसके सात तुम उत्तम स्वासथ्य को बनाने वाले व्यायाम एवं प्रातः कालीन भ्रमण की आदत को भी अपनाओ।
प्रातः कालीन भ्रमण के अनगिनत लाभ हैं। शरीर की चुस्ती बुवि व मन को थवथि रखने में सहायक होती है। प्रातःकालीन हवा में प्राणवायु की मात्रा अवधक होने के कारण रिसंचार बढ़ता है। शरीर के सभी अंग सफिय होते हैं। मांसपेवशयों का र्नाव कम होता है। पाचन शवि मज़बूत होती है और सबसे बड़ी बात यह को रोग प्रवर्रोधक क्षमता बढ़ने से हम थवथि रहते हैं। थवाथ्य सबसे बडा धन है। अतः इस धन को बनाए रखने में सहायक प्रातः कालीन भ्रमण को तुम वहाँ भी जारी रखना।
पूज्य माता-पिता जी का आशीवातद । शेष अगले पत्र में।
तुम्हारी बड़ी बहन,
क.ख.ग.