छात्रावास में रह रहे छोटे भाई द्वारा की गई मोबाइल फोन की मांग पर अभी इसका उपयोग न करने की सलाह देते हुए पत्र लिखिए
Answers
Answered by
33
■■ छोटे भाई ने की मोबाइल की मांग पर उसे अभी इसका उपयोग न करने की सलाह देते हुए लिखा गया पत्र:■■
३०२,रामकृष्ण सोसायटी,
लोकमान्य नगर,
नासिक - ४२२००१
दिनांक : ६ फरवरी,२०२०
प्रिय महेश,
अनेक आशीर्वाद।
कैसे हो तुम? मैं यहाँ सकुशल हूँ।आशा करता हूँ कि तुम भी सकुशल होंगे।
तुमने पिछले बार अपने पत्र में मोबाइल फोन की मांग की थी।उसी का जवाब देने के लिए मैं यह पत्र लिख रहा हूँ।महेश,तुम अभी आठवीं कक्षा में हो।इस उम्र में तुम्हें मोबाइल की जरूरत नही है।
तुम हमसे संपर्क पत्र या तुम्हारे शिक्षक के मोबाइल द्वारा कर सकते हो।मुझे पता है,मोबाइल आने पर तुम उसी में व्यस्त हो जाओगे और अपने पढ़ाई पर ध्यान नही दोगे।
समय आने पर तुम्हें हम मोबाइल जरूर दिलवा देंगे।आशा करता हूँ कि तुम मेरी बातों को समझोगे।
तुम्हारा भाई,
आशीष।
Similar questions