Hindi, asked by arajforever0909, 2 months ago

छात्रावास में रह रही छोटी बहन को
पत्र लिखकर उसे खेल-कूद में
भाग लेने के लिए प्रेरित करते
करते हुए
समसाइए की स्वस्थ तन में स्वस्थ
मन होता है।​

Answers

Answered by mad210216
3

छोटी बहन को पत्र

Explanation:

छात्रावास में रह रही छोटी बहन को  खेल-कूद में  भाग लेने के लिए प्रेरित  करते हुए पत्र:

विहार बंगला,

लेन क्रमांक ५,

वसंतनगर,

पुणे।

दिनांक: २५ जून,२०२१

प्रिय स्वाती,

आशीर्वाद।

कैसी हो तुम? हम यहाँ ठीक है और उम्मीद करती हूँ कि तुम भी स्वस्थ होगी।

कल तुम्हारी सहेली का पत्र मिला, उसी संदर्भ में यह पत्र लिख रही हूँ। पत्र से मालूम पड़ा कि तुम दिनभर पढ़ाई करती रहती हो और खेल-कूद में भाग नहीं लेती।

स्वाती, पढ़ाई के साथ खेल-कूद करना भी उतना ही आवश्यक है। क्योंकि, खेल-कूद से हमारा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार आता है। हमारा भरपूर व्यायाम होता है और रोगों से लढने की शक्ति बढ़ती है।

खेल-कूद हमारे जिंदगी में तनाव को कम करता है और मन प्रसन्न रखता है। इसलिए कहा जाता है, स्वस्थ तन में स्वस्थ मन होता है।

आशा करती हूँ कि तुम मेरी बात समझ गई होंगी और अब से खेल-कूद में भाग लिया करोगी।

तुम्हारी बहन,

निधी।

Similar questions