Hindi, asked by jitendraahirwar538, 6 months ago

छात्रावास में रहने वाले अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए कि वह पढ़ाई के साथ-साथ स्वाद स्वास्थ्य कोविड-19 के नियमों का भी नियमित रूप से पालन करें..!!​

Answers

Answered by bhatiamona
0

छात्रावास में रहने वाले अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए कि वह पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य  (कोविड-19) के नियमों का भी नियमित रूप से पालन करें।

राम नगर,

नियर राम मंदिर,

शिमला|  

दिनांक 19 नवम्बर, 2020

प्रिय छोटे भाई,

                          हेल्लो सूरज, कैसे हो आशा करता हूँ कि तुम स्वस्थ्य होगें| मुझे कल ही तुम्हारा पत्र मिला तुम्हारे कॉलेज शुरू हो गए और तुम चले गए हो| बड़े भाई होने के नाते मैं तुम्हें कोविड-19 महामारी के चलते हुए समझाना चाहता हूँ| तुम्हें छात्रावास में पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य  (कोविड-19) के नियमों का भी नियमित रूप से पालन करना है।

                  कक्षा में भी सामाजिक दूरी बनाए रखना| बिना काम से बहार घूमने के लिए मत जाना| पिने के लिए गर्म पानी का प्रयोग करना और शुद्द भोजन ही खाना|अपनी सुरक्षा अपने हाथ में होती है| अपना ध्यान खुद रखना पड़ेगा|

महामारी अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है इसलिए अभी हमें बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है|  मास्क का हमेशा प्रयोग करना है| हाथों को मुहँ में नहीं लगाने है| हैंड सैनिटाइजर हमेशा प्रयोग करना है|   आशा करता हूँ, तुम मेरी बात पर ध्यान दोगे।

तुम्हारा बड़ा भाई,

रोहन|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

brainly.in/question/2130194

aap ka Chota Bhai motorcycle dilaane Ki Zid kar raha hai usse Samjha Te Huye Patra likhiye 18 saal ki Umr se pehle Aisa karna thik nahi hai

Similar questions