छात्रावास में रहने वाले अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए कि वह पढ़ाई के साथ-साथ स्वस्थ कोविड-19 के नियमों का भी नियमित रूप से पालन करें
Answers
छात्रावास में रहने वाले अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए कि वह पढ़ाई के साथ-साथ स्वस्थ कोविड-19 के नियमों का भी नियमित रूप से पालन करें
विकास नगर,
नियर लक्ष्मी नरायण मंदिर,
शिमला|
दिनांक 19 नवम्बर, 2020
प्रिय छोटे भाई,
हेल्लो राजन, कैसे हो आशा करता हूँ कि तुम स्वस्थ्य होगें| मुझे कल ही तुम्हारा पत्र मिला तुम्हारे कॉलेज शुरू हो गए और तुम चले गए हो| बड़े भाई होने के नाते मैं तुम्हें कोविड-19 महामारी के चलते हुए समझाना चाहता हूँ| तुम्हें छात्रावास में पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य (कोविड-19) के नियमों का भी नियमित रूप से पालन करना है।
महामारी अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है इसलिए अभी हमें बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है| मास्क का हमेशा प्रयोग करना है| हाथों को मुहँ में नहीं लगाने है| हैंड सैनिटाइजर हमेशा प्रयोग करना है|
कक्षा में भी सामाजिक दूरी बनाए रखना| बिना काम से बहार घूमने के लिए मत जाना| पिने के लिए गर्म पानी का प्रयोग करना और शुद्द भोजन ही खाना|अपनी सुरक्षा अपने हाथ में होती है| अपना ध्यान खुद रखना पड़ेगा| आशा करता हूँ, तुम मेरी बात पर ध्यान दोगे।
तुम्हारा बड़ा भाई,
रमेश|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
brainly.in/question/2130194
aap ka Chota Bhai motorcycle dilaane Ki Zid kar raha hai usse Samjha Te Huye Patra likhiye 18 saal ki Umr se pehle Aisa karna thik nahi hai