Hindi, asked by kp6624847, 4 months ago

छात्रावास में रहने वाले अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए कि वह पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य
(कोविड-19) के नियमों का भी नियमित रूप से पालन करें।​

Answers

Answered by ayushisagar1000
4

Answer:

आनंद निकेतन छात्रावास

जयपुर, राजस्थान।

22 नवम्बर, 20XX

प्रिय भाई ------

शुभाशीष ।

मैं यहाँ सकुशल रहकर तुम्हारी कुशलता हेतु ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ। तुम्हारी पढ़ाई कैसी चल रही है मैं आशा करती हूं कि ठीक ही चल रही है। मुझे पता है तुम एक अच्छे की छात्र हो पर इस वर्ष पाठ्यक्रम में भी अनेक बदलाव हुए हैं शिक्षा नीति में भी बदलाव आयी है। इस बार पढ़ाई कठिन हो रहा है क्योंकि शिक्षक से रूबरू होकर पढ़ाई और ऑनलाइन में बहुत फर्क है, इसलिए तुम अपनी पढाई अच्छे तरीके से और समझ कर करना। पढाई के साथ- साथ कोरोना प्रोटोकॉल का अच्छे से पालन करना सारी नियम को हर दिन अपनाया किया कर क्योकि अपनी सतर्कता ही इस माहवारी के इलाज है ।

अपने साथ सेनिटाइजर, माक्स साथ जरुर रखना । पढ़ाई के साथ साथ अपने स्वास्थ्य का भी पूरा ख़याल रखना।

सुबह उठकर व्यायाम भी करना इससे सेहत ठीक रहेगी ज्यादा दोस्तों से मिलना जुलना नही , फोन पर ही बात कर लिया कर।

मैं अब लिखना समाप्त करती हूं, मां और पिताजी को मेरा प्यार और प्रणाम बोलना औऱ छोटो को आशीर्वाद ।

तुम्हारी प्रिय बहन

----------

Similar questions