छात्रावास में रहने वाले अपने छोटे भाई को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए पत्र लिखिए
Answers
Answer:
आशा करता हूं कि तुम वहां कुशल होंगे हम भी यहां प्रश्न और कुशल है अब तक तुम अपने नए मित्रों से बहुत अच्छी तरह से घुल मिल चुके होंगे अब तो पढ़ाई भी व्यवस्थित रूप से चलने लगी होगी तुम घर से पहली बार इतनी दूर बाहर गए हो अब सब कुछ तुम्हें ही देखना है कि तुम्हें कैसे पढ़ना है, कैसे रहना है, कहां जाना है, और कहां नहीं जाना है ...
Explanation:
जोहरी बाजार जयपुर -5
जयपुर,
दिनांक 29 अगस्त, 2021
प्रिय छोटे भाई अभय,
आशा करता हूं कि तुम वहां कुशल होंगे हम भी यहां प्रश्न और कुशल है अब तक तुम अपने नए मित्रों से बहुत अच्छी तरह से घुल मिल चुके होंगे अब तो पढ़ाई भी व्यवस्थित रूप से चलने लगी होगी तुम घर से पहली बार इतनी दूर बाहर गए हो अब सब कुछ तुम्हें ही देखना है कि तुम्हें कैसे पढ़ना है, कैसे रहना है, कहां जाना है, और कहां नहीं जाना है,किन से मित्रता करनी है, अब तुम्हें अपने सारे निर्णय स्वयं को ही लेने होंगे अब तक तो तुम अपने जीवन में मित्रों की भूमिका तो समझ ही गए होंगे जिस तरह तुमने पहले अच्छे मित्र बनाए थे जिन के सहयोग से तुम दसवीं कक्षा अच्छे नंबरों से उत्तरण करके वहां तक पहुंचे हो आशा करता हूं कि तुम वहां भी अपने मित्र चुनने में कोई भी गलती नहीं करोगी यह बात तो तुम भली-भांति जानते हो कि लापरवाह, कुसंगति के मित्र रखने से भविष्य को बिगड़ते देर नहीं लगती जिस तरह एक गंदी मछली पूरे समुद्र के पानी को गंदा कर देती है उसी तरह एक गंदा मित्र हमारे भविष्य को गंदा कर देता है अतः कुसंगति के मित्रों से दूरी बनाए रखना और अपने लक्ष्य की ओर ध्यान देना हम सब की तरफ से तुम्हें स्नेह और बहुत सारा प्यार।
तुम्हारा बड़ा भाई
अजयMark me as brainlist please