Hindi, asked by ayushbroja, 4 months ago

छात्रावास में रहने वाली अपनी छोटी बहन को फैशन की ओर अधिक रूचि ना रखध्यान पूर्वक पढ़ाई करने की शिक्षा देते हुए पत्र लिखिए​

Answers

Answered by kunalsharma30269
10

Answer

अ .ब .स नगर

नई दिल्ली

प्रिय राधिका

सस्नेह नमस्ते !

तुम कैसी हो ? मुझे कल माता जी का फोन आया था।

उन्होंने बताया कि कल तुम्हारा परिक्षा का परिणाम आया था और इस बार वह बहुत ही कम आया है क्योंकि उन्होंने बताया कि तुम अब फैशन की तरफ ज्यादा अग्रसर हो रही हो और तुमने पढ़ाई करना छोड़ दिया है जिसके कारण तुम्हारे इतने कम अंक आए हैं और साथ में उन्होंने यह भी बताया कि तुमने अच्छी संगति छोड़कर बुरी संगति का साथ पकड़ लिया है।तुम हमेशा फैशन की चीजें ही देखती रहती हो और उन्हें खरीदने की जीद भी करती हो। देखो राधिका जिन लोगों के साथ तुम्हारी संगति है वह लोग अच्छे नहीं है। तुम एक अच्छे घर की लड़की हो और तुम्हें यह भी पता होना चाहिए कि तुम्हारे मां बाबा तुम्हें कितनी मुश्किल से इतने अच्छे स्कूल में पढ़ा रहे हैं। इसलिए मेरी बात मान कर तुम्हें फैशन को छोड़कर पढ़ाई की तरफ ध्यान देना चाहिए। देखो राधिका फैशन की नई नई चीजें हर रोज बाजार में आती रहती है और वह बहुत ज्यादा महंगी भी होती है तुम्हें अपनी मां बाबा की जेब देखकर चलना चाहिए। इसलिए तुम्हें पढ़ाई में ध्यान देना चाहिए जिससे तुम्हें कामयाब अफसर बन सको । जब मैं अगली बार छात्रावास में तुम्हारे पास लौटूंगा तब मैं तुम्हें कई सारी किताबें ला कर दूंगा जिससे तुम्हारा ध्यान पढ़ाई में लग सके।

हां बाबा को मेरी तरफ से चरण स्पर्श और प्रणाम।

तुम्हारा प्यारा भाई

क.ख.ग

Hope it help u ..

Answered by SIMMMU202
3

Explanation:

hope it was helpful..

Attachments:
Similar questions