Hindi, asked by singhlakhinder629, 3 months ago

छात्रवृत्ति हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र इन हिंदी​

Answers

Answered by Vijay7576
0

Explanation:

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

राजकीय माध्यमिक विद्यालय,

सीतापुर

जयपुर

मान्यवर,

सविनय निवेदन यह है की मैं कक्षा ८ का छात्र हु।  मेरे पिताजी बहुत दिनों से बीमार चल रहे है।  वो एक रिटायर कर्मचारी है उनकी पेंशन से उनकी दवाई का खर्च ही बहोत मुश्किल से चल पता है।  घर के खर्च के लिए मेरी माता जी को भी कई घरो का काम करना पड़ता है।  परिवार में  कमाई का और कोई साधन नहीं है।  हम चार बही बहन और सभी पढ़ने वाले है।  तेजी से  महंगाई और पढ़ाई में कारन आपसे निवेदन है की मुझे छात्रवृति देने की कृपा करे। 

मैं एक मेधावी छात्र रहा हूँ।  और सभी कक्षाओं में प्रथम आता रहा हूँ।  खेल और बहोत सी प्रतियोगिताओ में बहोत से इनाम जीत चूका हूँ। 

अतः आपसे निवेदन करता हु की मुझे छात्रवृति प्रदान कर कृतार्थ करे।  आपकी कृपा दृष्टि मुझे इस दिशा में साहस प्रदान करेगी।

सधन्यवाद

दिनाक

रमेश

कक्षा 8

Similar questions