छात्रवृत्ति के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को आवेदन- पत्र लिखिए
pls answer this question
who ever answers will be followed,thanked and will be marked as brainliest
Answers
Explanation:
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
राजकीय माध्यमिक विद्यालय
शाहगंज, आगरा ।
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि मैं कक्षा पाँच का छात्र हूँ । मेरे पूज्य पिता जी काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं । पेंशन की अल्प राशि में दवा उपचार ही मुश्किल से चल पा रहा है । रोटी पानी के लिए माता जी सिलाई कर लेती हैं । परिवार के पाँच प्राणियों में इसके सिवा आय का और कोई साधन नहीं है । हम तीन बहन भाई पढ़ने वाले हैं।
कमर तोड़ महँगाई और अध्ययन की ओर रुचि ने आपसे निवेदन करने के लिए बाध्य कर दिया है ।
ADVERTISEMENTS:
मैं अब तक सभी कक्षाओं में प्रथम आता रहा हूँ । खेल एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं में भी कई पुरूष्कार ले चुका हूँ । अत: आप से करबद्ध प्रार्थना है कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए मुझे छात्रवृत्ति प्रदान कर कृतार्थ करें । आप की कृपादृष्टि मुझे इस दिशा में साहस प्रदान करेगी ।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
रमेश
कक्षा पाँच
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
डी.ए. वी पब्लिक स्कूल,
जमशेदपुर (झारखंड)
विषय:- बेहन की शादी के लिए अवकाश हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके वीद्यालय की कक्षा सातवीं 'ब' की छात्रा हुँ। मेरी बड़ी बहन की शादी इस महीने( 30.9.20) हो रही है। इस कारणवर्ष हम सपरिवार को कुछ दिनों के लिए आगरा जाना होगा।
अतः महोदय से निवेदन है कि मुझे दिनांक 29.9.20 से 2.10.20 तक अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। मैं इस कार्य के लिए आपकी सदा आभारी रहूंगा/रहूंगी।
दिनांक- 21.9.20
आपकी आज्ञाकारी छात्र/छात्रा
नाम-________
कक्षा-
क्रमांक-