Hindi, asked by adityasrivastava121j, 8 months ago

छात्रवृत्ति के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by hindavitekawade66
36

Answer:

छात्रवृत्ति के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखे

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,

दिनांक-3-09-2019

विषय - छात्रवृत्ति के लिए पत्र

महोदया जी,

सविनय निवेदन यह है की मै आपके स्कूल के दसवीं क्क्षा ‘ए’ का छात्र हूं । मेरे पिताजी सरकारी दफ्तर में चपरासी है। उनकी मासिक आय बहुत कम है। हम पांच भाई-बहन हैं अतः घर का खर्च बड़ी ही कठिनाई से चल पा रहा है। पिताजी के सिवा आय का और कोई साधन नहीं है ।इन परिस्थितियों के कारण मेरा पढ़ाई कर पाना असंभव हो गया है। मैं अब तक सभी कक्षाओं में प्रथम आता रहा हूँ । खेल एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं में भी कई पुरूष्कार ले चुका हूँ । मैं आगे भी प्रथम आऊंगा | अत: आप से प्रार्थना है कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए मुझे छात्रवृत्ति प्रदान करने की कृपा करें, जिससे मैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकूं। आशा करता हूँ की मुझे छात्रवृत्ति प्रदान कर दी जायेगी।

धन्यवाद सहित,

रोनित गुप्ता ,

दसवीं क्क्षा ‘ए’

Explanation:

if u like the answer then please mark me as a brainlist...

Answered by VishnuharanK
7

Answer:

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

डीएवी पब्लिक स्कूल

द्वारा : वर्ग शिक्षक

विषय : छात्रवृत्ति के संबंध में ।

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के नवी कक्षा का छात्र हूं । मैं आपको इस पत्र के माध्यम से यह बताना चाहता हूं कि मुझे छात्रवृत्ति नहीं मिली है । मेरे बारे में सभी छात्रों को उनकी छात्रवृत्ति मिल चुकी है । मैं लगभग कुछ दिनों से विद्यालय में अनुपस्थित था । इसलिए मुझे छात्रवृत्ति नहीं मिली । इसलिए मैं चाहता हूं कि आप मुझे जल्द से जल्द छात्रवृत्ति दे दे ।

अतः आपसे निवेदन है कि इस पर विचार करें और मुझे जल्द से जल्द छात्रवृत्ति दे दे ।

आपका आज्ञाकारी छात्र

अंकुश गर्ग

वर्ग : ०९

क्रमांक : १४

खंड : ( अ )

Explanation:

Similar questions