Hindi, asked by tanishkajain66, 2 months ago

छात्रवृत्ति लेने हेतु अपने विद्यालय के प्राचार्य को आवेदन पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by itsprernaaaa
6

Answer:

प्रश्न : छात्रवृत्ति के लिए प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र।

दिनांक : दिन / महीना / साल

सेवा में,

प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या जी

आदर्श उच्च विद्यालय

पालम, दिल्ली 110077

विषय : छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र।

आदरणीय महोदय / महोदया,

सविनय निवेदन यह है मैं आपके स्कूल के कक्षा 9 का छात्र हूँ। मेरे पिताजी बहुत दिनों से बीमार चल रहे है। वो एक रिटायर कर्मचारी है उनकी पेंशन से उनकी दवाई का खर्च ही बहोत मुश्किल से चल पता है। परिवार में कमाई का और कोई साधन नहीं है। घर के खर्च के लिए मेरी माता जी को भी कई घरो का काम करना पड़ता है। इसलिए पारिवारिक आर्थिक संकट के कारण मै अपनी पढ़ाई जारी रखने में असमर्थ हूँ। मेरी स्कूल फीस प्रति माह एक हजार रूपए है लेकिन मैं इस वित्तीय संकट के कारण प्रति माह एक हजार रूपए का भुगतान करने में असमर्थ हूँ।

मैं एक मेधावी छात्र रहा हूँ। खेल और बहोत सी प्रतियोगिताओ में बहोत से इनाम जीत चूका हूँ।मै अपनी कक्षा में हमेशा अव्वल आता हूँ और आने वाले समय में भी मै हमेशा अच्छा करना चाहता हूँ । अतः आपसे निवेदन करता हु की मुझे छात्रवृति प्रदान कर कृतार्थ करे। आपकी कृपा दृष्टि मुझे इस दिशा में साहस प्रदान करेगी।

धन्यवाद!

आपकी आज्ञाकारी छात्र / छात्रा

आपका नाम :

कक्षा :

अनुक्रमांक :

Answered by krbishnoi46
0

Answer:

प्रधानाचार्य को छात्रवृति के लिए आवेदन पत्र!

सेवा में,

                    प्रधानाचार्य जी,

                  विद्यालय का नाम  

मान्यवर,

सविनय निवेदन है कि मैं कक्षा (आपकी कक्षा ) का छात्र हूँ । मेरे पूज्य पिता जी काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं । पेंशन की अल्प राशि में दवा उपचार ही मुश्किल से चल पा रहा है । रोटी पानी के लिए माता जी सिलाई कर लेती हैं । परिवार के पाँच प्राणियों में इसके सिवा आय का और कोई साधन नहीं है । हम तीन बहन भाई पढ़ने वाले हैं।

कमर तोड़ महँगाई और अध्ययन की ओर रुचि ने आपसे निवेदन करने के लिए बाध्य कर दिया है । मैं अब तक सभी कक्षाओं में प्रथम आता रहा हूँ । खेल एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं में भी कई पुरूष्कार ले चुका हूँ । अत: आप से करबद्ध प्रार्थना है कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए मुझे छात्रवृत्ति प्रदान कर कृतार्थ करें । आप की कृपादृष्टि मुझे इस दिशा में साहस प्रदान करेगी ।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम

कक्षा

Similar questions