Hindi, asked by ackshaineethakur, 8 months ago

छात्रवृत्ति लेने के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए








please tell fast​

Answers

Answered by misti6214
8

Answer:

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी,

cma विद्यालय ,

सतना ,(एमपी)।

विषय- छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र।

महोदय जी,

सविनय नम्र निवेदन है कि मै आपके विद्यालय

कक्षा सातवीं कि छात्रा हूं। मेरे पिताजी सरकारी दफ्तर में चपरासी थे।और अब वो सेवा निरवित्त हो गए है। हम पांच भाई - बहेन है। अत: घर का खर्च बड़ी कठिनाई से चल रहा है।इं परिस्थितियों के कारण मेरा पढ़ाई कर पना असंभव हो गया है।आपसे अनुरोध है कि मुझे छात्रवृत्ति प्रदान करने कि कृपा करे जिससे मै पढ़ाई जारी रख सकू । मै छात्तवी कक्षा में उत्तीर्ण आती हूं।

आशा करती हूं कि मुझे छात्रवृति प्रदान कर दी जाएगी।

आपकी आज्ञाकारी शिष्या

तनु त्रिपाठी।

दिनांक - १०/०४/२०

Answered by VishnuharanK
0

Answer:

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

डीएवी पब्लिक स्कूल

द्वारा : वर्ग शिक्षक

विषय : छात्रवृत्ति के संबंध में ।

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के नवी कक्षा का छात्र हूं । मैं आपको इस पत्र के माध्यम से यह बताना चाहता हूं कि मुझे छात्रवृत्ति नहीं मिली है । मेरे बारे में सभी छात्रों को उनकी छात्रवृत्ति मिल चुकी है । मैं लगभग कुछ दिनों से विद्यालय में अनुपस्थित था । इसलिए मुझे छात्रवृत्ति नहीं मिली । इसलिए मैं चाहता हूं कि आप मुझे जल्द से जल्द छात्रवृत्ति दे दे ।

अतः आपसे निवेदन है कि इस पर विचार करें और मुझे जल्द से जल्द छात्रवृत्ति दे दे ।

आपका आज्ञाकारी छात्र

अंकुश गर्ग

वर्ग : ०९

क्रमांक : १४

खंड : ( अ )

Explanation:

Similar questions