Hindi, asked by Yugeshthegenius, 10 months ago

छात्रवृत्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखें।

Answers

Answered by ykumar73
16

Answer:

छात्रवृत्ति के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखे

सेवा में,  

प्रधानाचार्य जी,  

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,  

दिनांक-3-09-2019  

विषय - छात्रवृत्ति के लिए पत्र

महोदया जी,

        सविनय निवेदन यह है की मै आपके स्कूल के दसवीं क्क्षा ‘ए’ का छात्र हूं । मेरे पिताजी सरकारी दफ्तर में चपरासी है। उनकी मासिक आय बहुत कम है। हम पांच भाई-बहन हैं अतः घर का खर्च बड़ी ही कठिनाई से चल पा रहा है। पिताजी के  सिवा आय का और कोई साधन नहीं है ।इन परिस्थितियों के कारण मेरा पढ़ाई कर पाना असंभव हो गया है। मैं अब तक सभी कक्षाओं में प्रथम आता रहा हूँ । खेल एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं में भी कई पुरूष्कार ले चुका हूँ । मैं आगे भी प्रथम आऊंगा | अत: आप से प्रार्थना है कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए मुझे छात्रवृत्ति प्रदान करने की कृपा  करें,  जिससे मैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकूं। आशा करता हूँ की मुझे छात्रवृत्ति प्रदान कर दी जायेगी।  

 धन्यवाद,

Please mark me as Brainliest

Similar questions