छुट्टी पत्र, प्रिय त्योहार - लिखकर लाइए।
write a hindi leave letter, dear festival
Answers
From
(Write your name here),
(your standard),
(Your School Name).
To
The Class Teacher,
(your standard),
(Your School Name).
Respected Madam/Sir,
As I am going to (place name) since we have an important festival next week (from (start date) to (end date).
Kindly accept my request and grant me permission to take leave on those 3 days .
Thank You.
Yours Obediently,
(your signature)
(Date)
The above same letter in picture
by dr.tara
छुट्टी हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
2/26 सिंह निवास
नई दिल्ली
तिथि 13 जुलाई 20xx
सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाचार्य,
आदर्श बाल विद्यालय, गीता कॉलोनी
दिल्ली
विषय : एक सप्ताह के अवकाश हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा छह: की छात्रा अंशिका हूँ। मेरे बड़े भाई का विवाह 16 जुलाई को होना तय हुआ है। विवाह समारोह लखनऊ में संपन्न होगा। अन्य रस्में भी वहीं निभाई जाएँगी। कल प्रातः ही हमें वहाँ के लिए रवाना होना है। आपसे अनुरोध है कि मुझे 14 जुलाई से 20 जुलाई तक का अवकाश देकर कृतार्थ करें। मैं आपको विश्वास दिलाती हूँ कि इस अवधि में हुआ सारा कार्य में वापस आकर पूरा कर लूंगी।
धन्यवाद सहित,
आपकी आज्ञाकारिणी छात्रा,
अंशिका
कक्षा 6
मेरा प्रिय त्योहार : होली
हमारे देश में कई त्योहार मनाये जाते हैं। इनमें होली का अपना अलग महत्व है। यह हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है। यह त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। जब बसंत अपने पूर्ण सौंदर्य पर होता है।
इस त्योहार का धार्मिक महत्व भी है। ऐसा माना जाता है कि भगवान ने हिरण्यकश्यप से भक्त प्रहलाद की रक्षा की थी। दैत्यराज हिरण्यकश्यप का पुत्र प्रहलाद ईश्वर भक्त था। हिरण्यकश्यप ने प्रहलाद को अनेक कष्ट दिए। उसकी बहन होलिका को अग्नि में न जलने का वरदान प्राप्त था।
वह अपने भाई की आज्ञा से प्रहलाद को गोद में लेकर अग्नि में बैठ गई। ईश्वर की कृपा से होलिका जल गई और भक्त प्रहलाद बच गया। उसी की स्मृति में होली के पहले दिन होलिका दहन होता है।
गाँव और नगर सभी जगह यह त्योहार उल्लास से मनाया जाता है। चौराहों पर लकड़ियाँ एकत्र कर जलाई जाती हैं। अग्नि में गेहूं की बालियाँ भूनकर नए अनाज की आहुति अग्नि देवता को अर्पित की जाती है।
दूसरे दिन रंग और गुलाल से होली खेली जाती हैं। लोग एक-दूसरे पर रंग डालते हैं, गुलाल मलते हैं और पकवान व मिठाइयाँ खाते - खिलाते हैं। गुझिया इस त्योहार का विशेष पकवान है।
होली के पवित्र पर्व का उद्देश्य आपसी ईर्ष्या दूद्वेष को भुलाकर सद्भावना कायम करना है किंतु इस खुशी के त्योहार में कुछ बुराइयाँ भी आ गई हैं।
कुछ लोग रंग गुलाल के स्थान पर कीचड़ व गोबर का प्रयोग करते हैं। ये बुराइयाँ समाप्त हो जाएँ तो समानता के इस त्योहार से समाज में एक नई चेतना आ जाए। आशा और विश्वास से भरे इस त्योहार में छोटे-बड़े सभी मिलकर रंगों में डूब जाते हैं।
Learn more on Brainly:
Diwali essay in hindi class 7
https://brainly.in/question/808975
अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखिए जिसमें स्कूल के अंदर स्वच्छता अभियान की चर्चा की गई हो।
https://brainly.in/question/2368617
#SPJ3