Hindi, asked by s15406ashivani10991, 8 months ago

छुट्टियों में हैदराबाद घूमने जाने के लिए अपने मित्र को पत्र लिखिए ​

Answers

Answered by bhatiamona
0

छुट्टियों में हैदराबाद घूमने जाने के लिए अपने मित्र को पत्र :

वर्मा निवास ,

विकास नगर शिमला ,

हिमाचल प्रदेश ,

दिनांक 2 मार्च, 2021

प्रिय रमन,

      हेल्लो रमन आशा करता हूँ तुम ठीक होंगे । मैं भी अपने स्थान में सुरक्षित हूँ | मैं एक बहुत खास बात के लिए पत्र लिख रहा हूँ , बहुत दिन हो गए है , मैं कहीं घूमने नहीं गए | हम सब की छुट्टियाँ भी एक साथ शुरू होने वाली है , मैं सोच रहा था , हम सभी दोस्त मिलकर हैदराबाद घूमने चलते है | मैं चाहता हूँ कि तुम भी साथ चलना | हम सभी दोस्त मिलकर मस्ती करेंगे | अपना जवाब जरुर लिखना | मैं तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |  

तुम्हारा दोस्त ,  

रोहित |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/4454447

शैक्षणिक भ्रमण पर जाने की अनुमति के लिए प्रधानाचार्य जी को पत्र लिखिए इन हिंदी

Similar questions