Hindi, asked by brightxoxo2963, 1 year ago

छुद्र घंटिका कटि तट सोभित, नूपुर सबद रसाल । मीराँ प्रभु संतन सुखदाई, भक्‍त बछल गोपाल ।अर्थ बताये

Answers

Answered by ashna4210
1

can you type in english plz

so i will answer it

pakka

Answered by bhatiamona
0

अधर सुधारस मुरली राजत, उर बैजंती-माल।

छुद्र घंटिका कटि तट सोभित, नूपुर सबद रसाल।।

संदर्भ = ये पंक्तिया मीराबाई द्वारा रचित पदावली से ली गयी हैं।

भावार्थ = मीराबाई कहती हैं, हे गिरधर गोपाल! आपके कोमल होठों पर टिकी हुई बाँसुरी सबसे सुंदर दृश्य है। आपके गले में पड़ी वैजयंती माला अद्भुत लग रही है।

जैसे ही आपकी बाँसुरी बजने लगती है, चारों तरफ कर्णप्रिय संगीत बजने लगता है। ऐसा लगता है कि असंख्य मधुर घुँघरुओं की झंकार गुंजायमान हो रही हो। चारों तरफ मधुर रमणीय संगीत का निर्माण हो जाता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/11374495

योग्यता विस्तार - यदि आपको मीरा के पदों के कैसेट मिल सखें तो अवसर मिलने पर उन्हें सुनिए।

Similar questions