Hindi, asked by swatiban2595, 1 year ago

छोड़कर मैदान भागी तारकों की फौज सारी का काव्य सौंदर्य स्पष्ट करें।

Answers

Answered by shishir303
9

यह पंक्तियां ‘हरिवंश राय बच्चन’ द्वारा रचित “आ रही रवि की सवारी” कविता से ली गई हैं। इन पंक्तियों में कवि ने सूर्य का गुणगान करते हुए सूर्य उदय के समय उत्पन्न हो रहे वातावरण का वर्णन किया है।

अर्थ — कवि कहता है जब प्रातःकाल सूर्य उदय होता है, तो सारा अंधकार दूर हो जाता है और ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे कोई राजा अपने सोने के रथ पर सवार होकर किसी संग्राम से विजयी होकर वापस लौटा हो और अपने उस विजयी व यशस्वी राजा को देखकर पक्षीरूपी चारण और उसके बंदीगण व सेवक आदि उसकी प्रशंसा में उसकी महिमा के एवं उसकी कीर्ति के गीत गा रहे हों। अंधकार रूपी सभी शत्रु उसके प्रकाश के तेज से डर कर मैदान छोड़ कर छोड़ कर भाग गए होंष

Similar questions