Hindi, asked by amarmarkam726, 8 months ago

छ) विजय तेंदुलकर का संबंध किस विधा से
८ C​

Answers

Answered by shishir303
1

विजय तेंदुलकर का संबंध नाट्य विधा से है।

विजय तेंदुलकर मराठी नाटककार और रंगमंच कर्मी रहे हैं। भारतीय  नाट्य और साहित्य जगत में उनका उच्च कोटि का योगदान रहा है। वह नाटककार और रंगमंच कर्मी के अलावा सिनेमा और टेलीविजन में पटकथा लेखन का कार्य भी करते रहे हैं। विजय तेंदुलकर का जन्म 6 जनवरी 1928 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में हुआ था। आरंभिक शिक्षा हासिल करने के बाद मराठी में पत्रकारिता शुरू करनी आरंभ की। उसके बाद सातवें दशक आखिर में वह भारतीय रंगमंच से जुड़ गए और उन्होंने नाटक और रंगमंच में अपना भरपूर योगदान दिया। उनके द्वारा निर्देशित नाटक बहुचर्चित रहे हैं जिनमें गिधाड़े, कमला, कन्यादान आदि नाटकों का नाम प्रमुख है। उनके थियेटर समूह का नाम रंगायन था, जिसके माध्यम से उन्होंने नाट्य विधा में अनेक प्रयोग किए। 19 मई 2008 को उनकी उनका देहावसान हो गया।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions