Math, asked by maahira17, 11 months ago

छायांकित कीजिए :
(i) बक्सा (a) के वृत्तों का \frac{1}{2} भाग
(ii) बक्सा (b) के त्रिभुजों भाग का \frac{2}{3} भाग
(iii) बक्सा (c) के वर्गों का \frac{3}{5} भाग

Attachments:

Answers

Answered by nikitasingh79
2

Step-by-step explanation:

(i) दिया है : बक्सा (a) के वृत्तों का 1/2  भाग  

वृत्तों की संख्या = 12  

½ का 12 वृत्त

= (1/2) × 12

= 12/2  

= 6 वृत्तों

अतः, हमें 6 वृत्तों को छायांकित करना है ।

(ii) दिया है :  बक्सा (b) के त्रिभुजों भाग का ⅔ भाग  

त्रिभुजों की संख्या = 9  

2/3 का 9 त्रिभुजों

= (2/3) × 9

= (2 × 9)/3

= 18/3

= 6 त्रिभुजों

अतः, हमें 6 त्रिभुजों को छायांकित करना है ।

 

(ii) दिया है : बक्सा (c) के वर्गों का ⅗ भाग

वर्गों की संख्या = 15

⅗ का 15 वर्गों

= (3/5) × 15

= (3 × 15)/5

= 45/5

= 9 वर्गों

अतः, हमें 9 वर्गों को छायांकित करना है ।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (भिन्न एवं दशमलव ) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/13373199#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

(a) से (c) तक कुछ चित्र दिए हुए हैं। बताइए उनमें से कौन निम्नलिखित को दर्शाता है : \text{(i)}3\times \frac{1}{5} =\frac{3}{5} \text{ (ii) }2\times \frac{1}{3}= \frac{2}{3} \text{ (iii) }3\times \frac{3}{4} =2\frac{1}{4}

https://brainly.in/question/13379478#

गुणा करके न्यूनतम रूप में लिखिए और मिश्रित भिन्न में व्यक्त कीजिए : \text{(i)}7\times \frac{3}{5} \text{ (ii) }4\times \frac{1}{3} \text{ (iii) }2\times \frac{6}{7} \text{ (iv) }5\times \frac{2}{9}\text{ (v) }\frac{2}{3}\times 4\text{ (vi) }\frac{5}{2}\times 6\text{ (vii) }11\times \frac{4}{7}\text{ (viii) }20\times \frac{4}{5}\text{ (ix) }13\times \frac{1}{3}\text{ (x) }15\times \frac{3}{5}

https://brainly.in/question/13379797#

Attachments:
Similar questions