Hindi, asked by dikeraja2, 5 months ago

छायावाद का शिकार काव्य किसे माना जाता है​

Answers

Answered by shishir303
0

● छायावाद का शिखर काव्य किसे माना जाता है​?

►छायावाद का शिखर काव्य छायावाद के चार स्तंभों में से एक कवि जयशंकर प्रसाद की रचना ‘कामायनी’ को माना जाता है।

कामायनी जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित काव्य रचना है, जो छायावाद का शिखर काव्य माना जाता है। यह छायावादी युग की सर्वश्रेष्ठ रचना है। कामायानी एक महाकाव्य है, जो 15 सर्गों में विभाजित है, इसका प्रकाशन 1936 में हुआ था। ये जयशंकर प्रसाद की अंतिम कृति भी है।

छायावाद युग हिंदी साहित्य का एक प्रमुख युग रहा है द्विवेदी युग के बाद हिंदी साहित्य में काव्य की जो अजस्र धारा प्रवाहित हुई मैं छायावाद वह योग छायावाद युग के लाया इस युग का कार्यक्रम 1917 से 1936 की अवधि के बीच माना गया है इस छायावादी युग के चार प्रमुख कवि रहे हैं जिन्हें चार छायावाद युग का चार प्रमुख स्तंभ माना जाता है यह चार प्रमुख कवि थे जयशंकर प्रसाद सूर्यकांत त्रिपाठी निराला सुमित्रानंदन पंत और महादेवी वर्मा

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

प्रगतिवाद कविता का जन्म क्यों हुआ ? किन्हीं चार प्रगतिवादी कवियों और उनकी रचनाओं के नाम लिखिए ।

https://brainly.in/question/15927686

═══════════════════════════════════════════

(क) छायावाद युग की दो विशेषताएं लिखिए।

https://brainly.in/question/14990813

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions