छायावादी कविता में किस तरह के शब्दों की
प्रधानता है ?
Answers
¿ छायावादी कविता में किस तरह के शब्दों की प्रधानता है ?
➲ छायावादी कविता में तत्सम शैली के शब्दों की प्रधानता है।
छायावादी कविता में संस्कृत के तत्सम शब्दों का प्रयोग अधिक किया गया है। छायावादी काव्य भाषा का स्रोत अधिकतर संस्कृतनिष्ठ शैली के शब्द भंडार का रहा है। छायावादी कविता के सभी प्रमुख कवियों जयशंकर प्रसाद, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, सुमित्रानंदन पंत और महादेवी वर्मा ने अपने काव्य में तत्सम शैली के शब्दों का बहुतायत से प्रयोग किया है। छायावादी कविता को साहित्यिक खड़ी बोली का स्वर्ण युग कहा जाता है, क्योंकि शैली में हिंदी के तत्सम और नए-नए शब्दों की अभिव्यंजना प्रस्तुत की गई।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और जानें —▼
निम्नलिखित में कौन सा प्रगतिवादी काव्य की विशेषता नहीं है?
https://brainly.in/question/34117494
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○