Hindi, asked by kunalsharma78144, 3 months ago

छगनलाल जोशी का गाँधी जी से क्या संबंध था? गाँधी जी को उनकी कौन-सी बात बुरी लगी? No Spamers​

Answers

Answered by bannybannyavvari
0

Answer:

किताब में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के यौन जीवन के बारे में काफ़ी कुछ लिखा गया है. इसमें ऐसी बातें भी है जिन पर विवाद हो सकता है. जैड एडम्स शेड्स का दावा है कि उन्होंने बापू के सैकड़ों ख़तों की छानबीन के बाद इस किताब को लिखा है.

किताब में कहा गया है कि बुढ़ापे के दिनों में बापू कई जवान महिलाओं के साथ नहाते थे, निर्वस्त्र होकर मालिश करवाते थे. लेखक का यह भी दावा है कि वह अपनी शिष्यायों के साथ सोते थे. कहा गया है कि ऐसे सबूत नहीं मिले है, जिनके आधार पर यह कहा जाए कि उन महिलाओं के साथ गांधीजी के यौन संबंध थे.

लेखक का कहना है कि बापू सिर्फ लोगों को यह संदेश देना चाहते थे कि तमाम मुश्किलों के बावजूद सहनशक्ति और दृढ़इच्छा के बल पर कैसे जीया जा सकता है. शेड्स का कहना है, ''मेरा मानना है कि वह चाहते थे कि महिलाएं उन्हें उत्तेजित करें. ताकि, वह लोगों को अपनी सहनशक्ति दिखा सकें.'' लेखक का दावा है कि, ''गांधी जी के इस व्यवहार को जवाहरलाल नेहरू असामान्य मानते थे और उन से दूरी बना ली.'

Similar questions