Hindi, asked by deepka265, 7 months ago

छलनी का भाई किसे कहा गया है​

Answers

Answered by Rameshjangid
0

छलनी का भाई झारा को कहा गया है l

  • झारा इसे हम 'स्किमर' भी कहते हैं l
  • यह रसोईघर में काम आने वाला एक उपकरण हैं ।
  • इस झारे का उपयोग किसी भी चीज को तलने में या उसे पकाने में किया जाता हैं।
  • झारे का उपयोग हम सामान्यतः रसोई घर में करते हैं l
  • इसमें छोटे-छोटे छिद्र होते हैं जिसकी सहायता से तेल रीस कर बाहर निकल जाता है l
  • भारत में इसका उपयोग अधिकतर पकौड़ी और पूरी को तलने में किया जाता है l
  • मिठाई की दुकान में इसका उपयोग समोसे कचौड़ी आदमियों को तलने में और बूंदीयों को तलने में भी किया जाता है l

झारा इस पर आधारित एक पहेली

मैं ठहरा छलनी का भाई, नहीं डरू हो गरम कड़ाही l

फौरन घी में डुबकी खाऊँ, पूरी गरम-गरम खिलाऊँ ।l

रसोई घर में काम आने वाली अन्य वस्तुएं - चिमटा, चकला, बेलन, कड़ाही, पलटा l

For more questions

https://brainly.in/question/40606005

https://brainly.in/question/30873542

#SPJ1

Similar questions