Hindi, asked by Supervishnu12, 9 months ago

. छन्नी ककना का शाब्दिक अर्थ क्या है ?​

Answers

Answered by shishir303
9

प्रश्न में दिये गये शब्दांशो का शाब्दिक अर्थ इस तरह होगा....

छन्नी ककना ▬ चूड़ी-कंगन गहने आदि

वाक्य प्रयोग — मोहन के पिताजी बीमार क्या पड़े, उनके इलाज के लिये घर के छन्नी-ककना तक बिक गये।

वाक्य प्रयोग - 2 — राधेश्याम ने अपने पुत्र राकेश को उच्च शिक्षा पाने के लिये विदेश भेजने के लिये छन्नी-ककना तक बेच दिये।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

प्रतीक्षा, ज्ञान, दीपक से संबंधित मुहावरे

https://brainly.in/question/10612246

═══════════════════════════════════════════

मुहावरे का वाक्य बनाएं :

अपना अपना मोर्चा संभाल।

आसमान से जमीन पर गिरना।

खुल कर बातें करना।

चंपत हो जाना।

जी जान से जूट जाना।

तितर बितर होना।

तूती बोलना।

तू तू मैं मैं होना।

दिल पसीजना।  

नमक मिर्च लगा।

पांव पसारना।

पांव पखारना।

बदन में आग लगना।

बातें बनाना।

भनक तक ना लगना।

मुऀह न खोलना।

सिर आंखों पर बिठाना।

कान खड़े होना।

मौज उड़ाना।

रंग चढ़ना।

https://brainly.in/question/10434115

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by starstudent123
3

mamuli gehna  , jewellry

Explanation

छन्नी ककना का शाब्दिक अर्थ  jewellry

Similar questions