Hindi, asked by rockingramya3237, 1 year ago

Chhat ke upar Bandar Baitha pad Parichay

Answers

Answered by bhatiamona
6

छत के ऊपर बंदर बैठा  का पद परिचय :

पद-परिचय की परिभाषा  

पद परिचय  का अर्थ है जब शब्द का परिचय. जिस प्रकार हम व्यक्ति का परिचय देते है जैसे उसका  नाम, स्थान , उसका काम आदि. उसी प्रकार शब्दों का परिचय किया जाता है की शब्दों का व्याकरण के अनुसार क्या स्थान है इसे पद परिचय दीजिए कहते है|  

इसमें संज्ञा,  सर्वनाम, विशेषण, क्रिया , क्रिया-विशेषण ,  संबंध बोधक ,आदि को बताया जाता है|

छत के ऊपर बंदर बैठा है।

छत के = जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, अधिकरण कारक, (कारक ‘के’)

ऊपर = स्थानवाचक क्रिया विशेषण,  ‘बैठा है’ क्रिया का विशेषण

बंदर = जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्मकारक।

बैठा है = सकर्मक क्रिया, एकवचन, पुल्लिंग, ‘बंदर’ क्रिया का कर्म।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/4430645

गाय दूध देती है इसमें गाय और दूध का पद परिचय दो

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

https://brainly.in/question/4434117

वह अचानक आ गया इसमें अचानक  का पद परिचय??

Similar questions