छत्रवाश की सरक मरम्त करना हेतू आवेदन पत्र
Answers
Answer:
सेवा में,
नगर पालिका अध्यक्ष
सदर ——————–
विषय- सड़क निर्माण हेतु अनुरोध पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि हम सभी ————- जगह के निवासी है।हम विगत कई वर्षों से यहां पर निवास कर रहे है। इस पत्र के माध्यम से हम आपको यह अवगत कराना चाहते है। अभी तक हमारी गली कच्ची है। जिसके प्रति हमने कई बार प्रयास भी किये। परन्तु बजट कम होने का हवाला देकर कभी भी इस गली का निर्माण नही कराया गया।
सड़क कच्ची होने की वजह से हमे कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जैसे गाड़ियों के आने जाने में दिक्कते होने ,साथ ही साथ बरसात के समय मे बच्चो को गन्दे पानी से निकलकर स्कूल जाना आदि दिक्कते है।अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप हमारी इस समस्या का जल्द से जल्द ध्यान कर निपटाने के प्रयास करे। जिस की हमारी समस्या का समाधान हो सके।
आशा है कि आप हमारी प्रार्थना पर ध्यान देते हुए जल्द से जल्द इसको सही करने का प्रयास करेंगे।
दिनांक –
भवदीय
कबीर, राजू, सोनू