छत्ता का स्त्रीलिंग क्या होता है?
Answers
Answer:
कुत्ता शब्द पुल्लिंग है और इसका स्त्रीलिंग शब्द 'कुतिया' होगा। पुल्लिंग (Masculine Gender)– संज्ञा के जिस रूप से पुरुष या नर का बोध हो, उसे पुल्लिंग कहते हैं। हिंदी व्याकरण में दो प्रकार के लिंग होते हैं– पुल्लिंग और स्त्रीलिंग। लिंग का आशय शब्द की जाति से होता है। लिंग की परिभाषा अनुसार संज्ञा के जिस रूप से किसी वस्तु की जाति (पुरुष अथवा स्त्री) का बोध होता है, उसे लिंग कहते है। लिंग संबंधी प्रश्न सामान्यत: सामान्य हिंदी के प्रश्नपत्र के अलावा बैंक, रेलवे और बीएड आदि परीक्षाओं में पूछे जाते है।
हिन्दी विषय की परीक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर स्त्रीलिंग और पुल्लिंग से संबन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं। जैसे – कुत्ता का स्त्रीलिंग क्या होता है? यहाँ पर हमने व्याख्या सहित समझाया है कि पुल्लिंग शब्द से स्त्रीलिंग शब्द का निर्माण किस नियम के अनुसार हुआ है।
हिन्दी विषय की परीक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर स्त्रीलिंग और पुल्लिंग से संबन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं। जैसे – कुत्ता का स्त्रीलिंग क्या होता है? यहाँ पर हमने व्याख्या सहित समझाया है कि पुल्लिंग शब्द से स्त्रीलिंग शब्द का निर्माण किस नियम के अनुसार हुआ है।कुत्ता का स्त्रीलिंग क्या होता है?