छत्तीसगढ़ के विकास पर निबंध
Answers
छत्तीसगढ़ राज्य का गठन 1 नवम्बर सन् 2000 को हुआ था, और यह भारत का 26 वाँ राज्य है। पुराने समय में यहाँ 36 गढ़ थे, इसीलिए इसका नाम छत्तीसगढ़ पड़ा। यह क्षेत्र प्राचीन काल से भारत को गौरवान्वित करता रहा है। एक संसाधन सम्पन्न राज्य, यह देश के लिए बिजली और इस्पात का स्रोत है। छत्तीसगढ़ भारत में सबसे तेजी से विकसित राज्यों में से एक है। कर लेते
किसानों की कर्ज मुक्ति, गरीबों के लिए सस्ते अनाज, सरगुजा और बस्तर के आदिवासी बहुल क्षेत्रों और लक्ष्य प्रदेश के अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों के तीव्र विकास के लिए विशेष विकास प्राधिकरण की स्थापना, उच्चशिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्वामी विवेकानन्द तकनीकी विश्वविद्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय और पंडित सुन्दरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी की स्थापना आदि व्यवस्था छ. ग. सरकार की ओर से की गई है। छ.ग. की समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, वन, महिला एवं बाल विकास, जनजातीय विकास एवं
अन्य क्षेत्रों की महत्वपूर्ण योजनाएँ निम्नलिखित हैं, जो छत्तीसगढ़ राज्य को विकास के पथ पर अग्रसर कर रही हैं। महत्वपूर्ण योजनाएँ - (1) छत्तीसगढ़ के भूईंया कार्यक्रम में कम्प्यूटरीकृत खसरा B, की नकल उपलब्ध कराना है। (2) स्वास्थ्य से संबंधित 'मितानिन' कार्यक्रम। (3) 'गृहलक्ष्मी योजना' के तहत् निःशुल्क रसोई गैस व चूल्हा प्रदान करना। (4) राज्य में दीदी बैंक का शुभारंभ। (5) मुख्यमंत्री' बाल हृदय सुरक्षा योजना'। (6) मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना । (7) ज्ञान प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत पात्र विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि । (8) राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में बालिकाओं के सम्पूर्ण विकास के लिए कस्तूरबा गाँधी विद्यालय की स्थापना। (9) छ.ग. शासन राज्य के समस्त किसानों को 5 हार्स पावर तक सिंचाई पंपों के लिए निःशुल्क बिजली की व्यवस्था। (10) हरित क्रांति विस्तार योजना। (11) 15 से 45 वर्ष तक की महिलाओं के लिए सिलाई, कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना। (12) मुख्यमंत्री निर्धन कन्या सामूहिक विवाह योजना। (13) मिनीमाता स्वावलंबन योजना 11 (14) तालाबों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु शासन द्वारा 'सरोवर धरोहर योजना'।
इस प्रकार से छ.ग. शासन द्वारा लोकहित में अनेक योजनाएँ चलाई जा रही हैं, जिससे हमारा छ.ग. विकास के पथ पर आगे बढ़ता ही जा रहा है।