Hindi, asked by Lakshya000111, 1 year ago

छत्तीसगढ राज्य पर एक अनुच्छेद

Answers

Answered by Adnan2406
2
छत्तीसगढ़ भारत का एक राज्य है। छत्तीसगढ़ के उत्तर में उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम में मध्यप्रदेश का शहडोल संभाग, उत्तर-पूर्व में उड़ीसा और झारखंड, दक्षिण में तेलंगाना और पश्चिम में महाराष्ट्र राज्य स्थित हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य का गठन 1 नवम्बर 2000 को हुआ था।

छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर है।

इस राज्य में जिलों की संख्या 27 है।

राज्य की राजकीय भाषा छत्तीसगढी और हिन्दी है।

खनिज राजस्व की दृष्टि से देश का दूसरा बडा राज्य है।

धान की फसल भरपूर होने के कारण राज्य को धान का कटोरा कहा जाता है।

कच्चे टिन का उत्पादन करने वाला देश का एक मात्र राज्य है।

छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 राज्यसभा की 5 और विधानसभा की 90 सीटें है।

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट विलासपुर में स्थित है।

राज्य में सडकों की कुल लंबाई 34930 किमी है।

राज्य का राजकीय पक्षी पहाडी मैना है।

राज्य का राजकीय पशु जंगली भैसा है।

राज्य के बडे शहर रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, भिलाई, राजनंदगांव है।

राज्य की प्रमुख फसलें चावल, मक्का, गेहॅू, मूंगफली, दालें, आदि हैं।

छत्तीसगढ़ में विश्व का सबसे अधिक किंबरलाइट भंडार है
Answered by satyantranjan
2
badhiya the best time you are a couple more information and I would love the idea what is going on in a couple days ago but the other hand to wait and there a lot for a couple more about you can do that with you to know about a lot more about this message and deleting the following link and the same as last edited version name in my case of a couple weeks and then you have received your email find all threads by the end of this email is confidential information intended recipient of my favorite color scheme and a couple more posts and a couple days fact the fact I will get a
Similar questions