छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक स्थल पर परियोजना तैयार किजिए
Answers
Answered by
4
Explanation:
hope help you xd brainlist plz
Attachments:
Answered by
0
छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक स्थल
छत्तीसगढ़ में अनेक एतेहासिक एवं पुरातत्विक स्थल है , यह सभी स्थल पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। ये ऐतिहासिक स्थल छत्तीसगढ़ के गौरवशाली इतिहास और वहां के वीर पुरुषों की वीरता को बयां करते हैं।
छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी : -
- सिरपुर (समृध्दि की नगरी) : - इसका प्राचीन नाम श्रीपुर है l महाभारत के काल में यह भब्रुवाहन की राजधानी रही थी l इस पवित्र स्थल पर भगवान बुध्द भी आए थे। सम्राट अशोक द्वारा यहां स्तूप भी बनाया गया था। यहां हर साल महाशिवरात्रि का भी मेला लगता है l यहां के मंदिरों की दीवारों पर हिंदू देवी देवताओं, पशु और फूलों के सुंदर चित्र ऊकेरे गए हैं l
- डीपाडीह : - यह बलरामपुर जिले में स्थित है। यहां प्रमुख दर्शनीय स्थलों में सामत झरना, रानी पोखर, चामुण्डा मंदिर दर्शनीय योग्य हैं l यहां नागरी लिपी में ‘ओम नमो विश्कर्माय’ अंकित है।
- भोरमदेव मंदिर ( छत्तीसगढ़ का खजुराहो) : - यह मंदिर फणि नागवंशी राजा गोपाल द्वारा स्थापित किया गया था I इसे छत्तीसगढ़ का खजुराहो भी कहा जाता है l यहां मड़वा महल एवं छेरका महल स्थित है l जहां हर वर्ष भोरमदेव महोत्सव का आयोजन होता है l
- छत्तीसगढ़ के अन्य ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थल : - मल्हार, तालागांव (देवरानी-जेठानी मंदिर), बारसूर, नाइग्रा फाल - चित्रकोट जलप्रपात l
For more questions
https://brainly.in/question/41600858
https://brainly.in/question/25211375
#SPJ2
Similar questions