Hindi, asked by amitrathiaamitrathia, 1 month ago

छत्तीसगढ़ का एक प्रमुख एल्युमिनियम उद्योग​

Answers

Answered by pinkypearl301
4

Answer

लौह-इस्पात

Explanation:

  • देश में प्रथम सार्वजनिक एल्युमिनियम संयंत्र भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड ( BALCO ) की स्थापना तृतीय पंचवर्षीय योजना में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 27 नवंबर 1965 में किया गया। इस कारखाने में उत्पादन वर्ष 1975 में सुरु हुआ।'
  • उल्लेखनीय छत्तीसगढ़ उद्योग जो राज्य की बढ़ती अर्थव्यवस्था को प्रमुख प्रोत्साहन प्रदान करते हैं, उनमें स्टील, एल्यूमीनियम, सीमेंट, थर्मल पावर, खनन और विभिन्न विशिष्ट औद्योगिक क्षेत्र शामिल हैं ।
  • छत्तीसगढ़ के प्रमुख उद्योग मुख्यतः तीन हैं जिसके वजह से छत्तीसगढ़ लगातार विकास कर रहा है यह उद्योग है पहला खनिज आधारित उद्योग दूसरा वन आधारित उद्योग तीसरा कृषि आधारित उद्योग इन तीनों उद्योगों के कारण छत्तीसगढ़ के लाखों लोगों को रोजगार का साधन मिल रहा है
  • छत्तीसगढ़ में कृषि पर आधारित प्रमुख उद्योग चावल एवं शक्कर उद्योग है|
  • खनिज आधारित उद्योग: खनिज आधारित उद्योगों में लौह-इस्पात, सीमेंट, एल्युमिनियम आदि प्रमुख प्रमुख है। लौह-इस्पात, छत्तीसगढ़ का एक प्रमुख उद्योग है।

Similar questions