छत्तीसगढ़ी के एक रूप ' लरिया' का प्रयोग मुख्यतः किन गाँवों - शहरों मे किया जाता रहा है?
Answers
Answered by
0
¿ छत्तीसगढ़ी के एक रूप ' लरिया' का प्रयोग मुख्यतः किन गाँवों - शहरों मे किया जाता रहा है ?
➲ छत्तीसगढ़ी के एक रूप लरिया का प्रयोग मुख्यता छत्तीसगढ़ के पूर्वी छत्तीसगढ़ के महासमुंद, सरायपाली, बसना और पिथौरा जैसे गाँव-शहरों में और इनके आसपास बोली जाती है।
✎... छत्तीसगढ़ी भाषा छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है और इसके अनेक रूप हैं, जिनमें केंद्रीय छत्तीसगढ़ी, पश्चिमी छत्तीसगढ़ी, उत्तरी छत्तीसगढ़ी, पूर्वी छत्तीसगढ़ी, दक्षिणी छत्तीसगढ़ी है। छत्तीसगढ़ी की अनेक बोलियां हैं जिनमें छत्तीसगढ़ी, खल्टाही, सरगुजिया, लारिया, सदरी कोरबा, बेगानी, बिंझबारी, कलंगा, भूलिया, बस्तरी आदि के नाम प्रमुख हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions