Hindi, asked by omkarsinha54, 10 days ago

छत्तीसगढ़ के कौन से जिले में प्राचीन बन्दर ग्रह के अवशेष प्राप्त हुए हैं​

Answers

Answered by shishir303
1

➲ छत्तीसगढ़ के ‘गरियाबंद जिले’ में प्राचीन बंदरगाह के अवशेष प्राप्त हुए हैं।  

⏩ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 65 किलोमीटर दूर स्थित गरियाबंद जिला स्थित है। इस जिले के पांडुका गाँव की पैरी नदी के पास प्राचीन बंदरगाह के अवशेष प्राप्त हुए हैं। यह अवशेष ढाई हजार वर्ष पुराने हैं।

ोउस समय यहाँ से जहाज से जाते थे, जो यहाँ से उड़ीसा के कटक शहर से होकर बंगाल की खाड़ी तक जाते थे। वहाँ ये जहाज चीन जाते थे। उस समय चीन से बड़े पैमाने पर व्यापार होता था। कोसा के इसी रास्ते से चीन को माल भेजा जाता था और इसे रेशम मार्ग यानी सिल्क रूट के नाम से जाना जाने लगा था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions