Hindi, asked by himaydavehd, 7 months ago

छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक सौंदर्य का चित्र बनाकर उसमें आकर्षक रंग भरे एवं सौंदर्य का वर्णन कविता या कहानी के द्वारा करें​

Answers

Answered by ImpaniShetty
5

Answer:

भारत के हृदय में बसा छत्तीसगढ़ सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है. छोटीछोटी पर्वतमालाएं और इस की गोद में अठखेलियां करती नदियां बरबस ही अपनी ओर ध्यान आकर्षित करती हैं. जगदलपुर हरेभरे पहाड़ों, गहरी घाटियों, घने जंगलों, नदियों, झरनों, गुफाओं, प्राकृतिक पार्क, शानदार स्मारकों, समृद्ध प्राकृतिक संसाधनों और आनंदमय एकांत से भरापूरा है. प्राकृतिक सौंदर्य और जंगली जानवरों के लिए विशाल संरक्षित वन से समृद्ध जगदलपुर अपनी पारंपरिक लोक संस्कृति के लिए जाना जाता है जो इस क्षेत्र को विशिष्टता प्रदान करती है. इस बार हम आप को जगदलपुर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों की सैर कराने जा रहे हैं--

Similar questions