छत्तीसगढ़ का राजिम किन तीन नदियों के संगम में बसा है ॽ वहा के प्राकृतिक सौन्दर्य का वर्णन कर
Answers
¿ छत्तीसगढ़ का राजिम किन तीन नदियों के संगम में बसा है ॽ वहा के प्राकृतिक सौन्दर्य का वर्णन करें।
✎... छत्तीसगढ़ का राजिम तीन नदियों महानदी, पेरी और सोंढुर नामक नदियों के संगम पर बसा है। इसे छत्तीसगढ़ का प्रयाग भी कहा जाता है, क्योंकि यह प्रयाग की भांति ही तीन नदियों के त्रिवेणी संगम पर बसा है। यह हिंदुओं का एक प्रसिद्ध तीर्थ है। यहाँ का राजीव लोचन मंदिर भगवान विष्णु के लिए समर्पित मंदिर है। यहां पर माघ पूर्णिमा से लेकर शिवरात्रि तक विशाल मेला लगता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार श्रीराम ने अपने वनवास के समय यहीं पर अपने कुलदेवता श्री शिव महादेव की पूजा की थी। राजिम का प्राकृतिक सौंदर्य देखने लायक है। आसपास का वातावरण मनभावन है।
राजिम का प्रसिद्ध राजीव लोचन मंदिर चौकोर आकार में बना है, जिसके उत्तर-दक्षिण में प्रवेश द्वार बने हुए हैं। इस मंदिर में काले पत्थर की बनी भगवान विष्णु की चतुर्भुजी मूर्ति स्थापित है। त्रिवेणी के बीच में कुलेश्वर नाथ महादेव का शिवलिंग स्थापित है। यह स्थान हिंदुओं का प्रसिद्ध तीर्थ है, जो अस्थियां विसर्जन, पिंडदान, श्राद्ध एवं तर्पण के लिए जाना जाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○