Hindi, asked by bhuwankumar9414, 5 months ago

छत्तीसगढ़ में कबीर मठ कहां है​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

दामाखेड़ा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास और जिला बलौदाबाजार - भाटापारा में कबीरपंथियों का तीर्थस्थल है। यह रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर सिमगा से 10 किमी दूर स्थित एक छोटा सा गाँव है। इसे कबीरपंथियों की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है। दुनिया भर से भक्त यहां दर्शन करने आते हैं।

ऐसा माना जाता है कि 100 साल पहले कबीर मठ की स्थापना कबीरपंथ के 12 वें गुरु, गुरु अग्रदास स्वामी द्वारा की गई थी। मकबरे के पास कबीर की झोपड़ी और इमारत का निर्माण किया गया है। इन कविताओं में दोहे और चौपाई आदि बहुत ही कलात्मक ढंग से लिखे गए हैं।

Explanation:

pls mark me as brainliest...

Similar questions