Geography, asked by durgeshsahu30018, 2 months ago

छत्तीसगढ़ में मिलने वाले प्रमुख खनिज पदार्थों का वर्णन कीजिए।​

Answers

Answered by aryanthorat2610
11

Answer:

I have answered your question.

Explanation:

chhattisgarh ki khanij sampada

उर्वरक खनिज ( नाइट्रेट ,फास्फेट ,पोटाश )

मणि खनिज (हिरा ,पन्ना ,लाल ,मारकाट ,आपल इत्यादि )

भुद्रव्य खनिज (जिप्सम ,नमक , गंधक ,चुना पत्थर इत्यादि )

Answered by bhatiamona
1

छत्तीसगढ़ में मिलने वाले प्रमुख खनिज पदार्थों का वर्णन कीजिए।​

छत्तीसगढ़ खनिज संपदा से भरपूर प्रदेश है। इस प्रदेश में अनेक तरह के खनिज पदार्थ पाए जाते हैं। छत्तीसगढ़ में धात्विक और अधात्विक दोनों तरह के खनिज पाये जाते हैं। छत्तीसगढ़ में पाए जाने वाले प्रमुख खनिज पदार्थों के नाम इस प्रकार हैं :

हीरा, सोना, कोयला, चूना पत्थर, लौह अयस्क, बॉक्साइट, डोलोमाइट आदि मुख्य रूप से पाये जाने वाले खनिज हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में मैग्नीज, क्रोमियम ,कोबाल्ट, मालिब्डेनम, निकल, टंगस्टन, वेंकियम और फेरोफास्फोरस, तांबा, सीसा, टिन, जस्ता। प्लेटिनम, यूरेनियम और थोरियम जैसे खनिज पाये जाते हैं।

भारत की कुल खनिज संपदा में छत्तीसगढ़ की वर्तमान स्थिति लगभग 21% है। छत्तीसगढ़ में कुल राजस्व का लगभग 25% खनिजों के दोहन से आता है, इससे ही छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा का महत्व स्पष्ट हो जाता है।

#SPJ3

Similar questions