छत्तीसगढ़ में सिंचाई व्यवस्था न होती, तो कृषि पर क्या प्रभाव पड़ता? लिखिए
(कोई पाँच)।
Answers
Answered by
2
Answer:
छत्तीसगढ़ मे अगर सिंचाई व्यवस्था न होती तो वहां के किसानों को बारिश की सहारा लेनी पड़ती - ऐसे ने हम सभी जानते है कभी बारिश जरूरत से ज्यादा होती है तो कभी होती ही नहीं - ऐसे मे अगर सिंचाई सुविधा नहीं होती तो कृषि पर बहोत बुरा असर पड़ता और किसना अपने लागत का मुनाफा नहीं कमा पाते! ऐसे मे सर्कार द्वारा यह विकास का काम सराहनीय है!
छत्तीसगढ़ में शुद्ध सिंचित क्षेत्र का लगभग 72% क्षेत्र नहरों द्वारा सिंचित किया जारहा है. राज्य के मैदानी भाग के लगभग सभी जिलों में सिंचाई का प्रमुख साधन नहरे हैं. नहर से सर्वाधिक सिंचाई बिलासपुर में होती है. बिलासपुर के अतिरिक्त धमतरी, रायपुर व दुर्ग में भी नहरों द्वारा सिंचाई होती है.
Answered by
0
Answer:
first answer is brainlist
Similar questions