Hindi, asked by deepika1673, 1 year ago

Chhatra Jivan Mein shram ka mahatva hai is Vishay par Apne vichar likhiye​

Answers

Answered by dualadmire
8

छात्र जीवन में श्रम का बहुत अधिक महत्व है क्योंकि बिना श्रम के कोई भी कार्य सम्भव वा सफल नहीं होता। जब तक एक छात्र अपनी पढ़ाई के लिए श्रम नहीं करेगा वह ना ही तो उस ज्ञान को हासिल कर सकता है और ना ही वह किसी विषय में अव्वल आ सकता है।

कहा जाता है की जो श्रम करता है वह उसका फल ज़रूर पाता है या तो जल्दी या थोड़ी देर से पर श्रम का फल ज़रूर मिलता है और यही लागु होता है विद्यार्थी जीवन पर भी।

Similar questions