chhatravritti ke Patra
Answers
Answered by
16
Answer:
your answer ↓
सेवा में,
श्री युक्त प्रधानाध्यापक
.......... school name &.place
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दशम (क) एक विद्यार्थी हूं। मेरे पिता की मानसिक आय बहुत कम है वे एक सरकारी दफ्तर के चपरासी हैं। मेरे अतिरिक्त मेरे चार भाई-बहनों की पढ़ाई का बोझ भी मेरे पिताजी पर है । और हमारे घर में मेरे पिताजी के अलावा कोई दूसरा आय साधन नहीं है मैं आपके स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करता हूं और और मुझे खेलकूद और अन्य प्रतियोगिताओं में भी प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है अतः आपसे निवेदन है कि आप मुझे छात्रवृत्ति प्रदान करने की कृपा करें
धन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी शिष्य
Similar questions