Hindi, asked by Edison2010, 2 days ago

Chhatrawas mein rahe Apne chote bhai ko padhai ke sath sath pratah kalin Brahman ka mahatva samjhate Hue Patra likhiye

Answers

Answered by fun2shffamily
1

Answer:

Date

Address of

your brother

प्रिय भाई,

हम सब यहां कुशल है और आशा करता हूं कि तुम भी वहां कुशल मंगल से होंगे। इस बार तुम्हें बहुत अच्छे नंबर मिले हैं उसके लिए तुम्हें बहुत सारी बधाइयां। तुम इसी तरह तरक्की करते रहोगे। लेकिन पढ़ाई के साथ-साथ तुम्हें अपनी सेहत का भी ख्याल रखना है। प्रातः काल में हवा बहुत शुद्ध होती है इसलिए तुम रोज प्रातः काल में चलने जाया करो इससे तुम्हारी सेहत अच्छी रहेगी।

बाकी सब ठीक है।अपना ख्याल रखना।

रतन सिंह,

रामनगर,

इलाहाबाद।

रत

Similar questions