chhatron mein Pustako ke Prati Badti udasinta speech
Answers
Answered by
0
आजकल छात्रों में किताबों के प्रति वह रूचि नहीं है जो कभी हुआ करती थी, आजकल छात्र केवल आधुनिक उपकरणों की तरफ रुझान रखते हैं। सभी कार्य इन्हीं उपकरणों की बदौलत पूरे किए जाते हैं चाहे वह घर के किसी छोटे से काम से लेकर कोई बड़ा काम ही क्यों ना हो और उसी में शामिल है पढ़ाई भी।
छात्र अपनी पढ़ाई के लिए भी पुस्तकों के सहारे को छोड़कर मोबाइल, लैपटॉप अथवा कंप्यूटर के माध्यम से पढ़ना चुनते हैं। अगर पढ़ाई से सम्बंधित किताबें ही नहीं पढी जाती तो अतिरिक्त उपयोगी किताबों का कोई सवाल ही नहीं उठता।
Similar questions