Hindi, asked by nandinibhandari83481, 9 days ago

Chhattisgarh ke Rashtriya va antarrashtriya Khyati prapt Khiladiyon Mein Se Kisi Ek ki prernadayak Jivan vrutant ka Sachitra varnan kijiye​

Answers

Answered by s10b1548siona6347
6

Answer:प्रमुख खिलाड़ी

राजेंद्र प्रसाद – अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज 1992 में अर्जुन पुरस्कार अवार्ड प्राप्त। हनुमान सिंह राठौड़ – भारतीय बास्केटबॉल का 1971 से 1985 तक प्रतिनिधित्व, 1975 में अर्जुन पुरस्कार प्राप्त। टीकम दास अंदानी – वॉलीबाल खिलाड़ी प्रशिक्षक विक्रम अवार्ड से सम्मानित।

Explanation:

Answered by bhatiamona
3

छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों में से किसी एक की प्रेरणादायक जीवन वृतांत का वर्णन कीजिए।

छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख खिलाड़ी का नाम है, राजेश चौहान। राजेश चौहान का जन्म तो रांची में हुआ था लेकिन वह छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे। उन्होंने खेल के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। वह एक प्रसिद्ध खिलाड़ी थे वह 90 के दशक में भारतीय क्रिकेट टीम में ऑफ स्पिनर के रूप में काफी लंबे समय तक खेले। उस समय की स्पिन तिकड़ी अनिल कुंबले, वेंकटपति राजू और राजेश चौहान के रूप में प्रसिद्ध थी। राजेश चौहान ने कुल 21 टेस्ट और 35 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। टेस्ट मैच में उन्होंने 98 रन बनाए तो एकदिवसीय मैचों में 132 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट मैचों में 48 विकेट लिए उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 48 रन देकर 4 विकेट था। वहीं एकदिवसीय मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत से 29 रन देकर तीन विकेट था।

इसके अलावा छत्तीसगढ़ के कुछ अन्य प्रमुख राधेश्याम गुप्ता, हनुमान सिंह राठौर, कृष्णा साहू, वीरेंद्र कुमार साहू, माया चौधरी, मनोज वर्मा, श्रीनाथ राव, आशीष अरोरा, अरविंद सोनी, अमरदीप सिंह रावत आदि के नाम प्रमुख हैं।

#SPJ2

——————————————————————————————————————

कुछ और जानें :

brainly.in/question/12923894

ताइक्वांडो मैच में एक मुख्य जज, एक टाइमर, चार कॉर्नर रेफरी और एक सेंटर रेफरी कुल सात निर्णायक होते हैं।

brainly.in/question/25480944

वॉलीबॉल का वजन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए मानक के हिसाब से 280 ग्राम से 300 ग्राम तक होता है।

Similar questions