Chhattisgarh Ki Kisi Ek Nadi se sambandhit Lok Katha Ka Pata Kijiye vah likhiye
Answers
Answer:
छत्तीसगढ़ के समीप महाराष्ट्र के जिला गढ़चिरौली ग्राम गोड़री से निकली शिवनाथ नदी का बहना प्रेम का रूपांतरण है। इसकी कथा यह है कि गढ़चिरौली के गोड़ राजा के छः भाई और एक बहन थी। राज अपनी बहन फुलवाशन को बहुत लाड-प्यार करते थे, लेकिन बहन को एक आदिवासी लड़के से एकतरफा प्यार हो गया।
राजकुमारी उससे शादी करने के लिए हटकर बैठी। लड़का आदिवासी और गरीब था। राजा के भाइयों ने इस शादी को लेकर सख्त विरोध किया। लेकिन बड़े भाई ने शिवनाथ को लमसेना (परीक्षा) के रूप में छः महीने के लिए घर में रख लिया। उसे राजमहल के चारों तरफ छः महीने के अंदर बाउंड्री बनाने को कहा। वहीं राजा को स्वप्न आया कि यदि अपने परिवार के किसी भी एक व्यक्ति की बलि चढ़ाएंगे तभी बांध बन पाएगा। राजा ने यह बात अपने भाइयों से साझा की। लेकिन भाइयों ने शिवनाथ की बलि चढ़ाने को कहा। राजा ने यह कहकर इनकार कर दिया कि इसकी तो राजकुमारी फुलवाशन से शादी होगी। लेकिन राजा की गैरमौजूदगी में उनके भाइयों ने शिवनाथ को बांध में चुनवा दिया। बहन अपने प्यार को ढूंढते-ढूंढते बांध के पास पहुंच गई। उस वक्त एक बुढ़िया ने राजकुमारी फुलवाशन के भाइयों कीकरतूत को देख लिया था। उसने सब कुछ विस्तार से बताया। जैसे ही राजकुमारी बांध में जाती है, जहां उसे चुनवाया गया था।
शिवनाथ की उंगली बाहर दिख रही थी। उसी में राजकुमारी फुलवाशन की साड़ी फंस जाती है और उसे पहनाई हुई अंगूठी से पहचान लेती है। उसी वक्त बोलती है कि यहां प्यार को समझने वाले कोई नहीं है। चल शिवनाथ, छत्तीसगढ़ जाबो।
उसने साड़ी को खींचा तभी शिवनाथ नदी बहने लगती है और राजकुमारी फुलबाशन अपने को सतीकर दोनों नदी के बहाव में
बह जाते हैं। इसीलिए शिवनाथ नदी का पानी सिर्फ छत्तीसगढ़ से ही
बहता है|