Chhattisgarh me Harijan udhhar ke liye Jane jate hai?
Answers
Answer:
हिंदू समाज में जिन जातियों या वर्गों के साथ अस्पृश्यता का व्यवहार किया जाता था और आज भी कुछ हद तक वैसा ही विषम व्यवहार कहीं कहीं पर सुनने और देखने में आता है, उनको अस्पृश्य, अंत्यज या दलित नाम से पुकारते थे। यह देखकर कि ये सारे ही नाम अपमानजनक हैं, सन् 1932 के अंत में गुजरात के एक अंत्यज ने ही महात्मा गांधी को एक गुजराती भजन का हवाला देकर लिखा कि अंत्यजों को "हरिजन" जैसा सुंदर नाम क्यों न दिया जाए। उस भजन में हरिजन ऐसे व्यक्ति को कहा गया है, जिसका सहायक संसार में, सिवाय एक हरि के, कोई दूसरा नहीं है। गांधी जी ने यह नाम पसंद कर लिया और यह प्रचलित हो गया।
Explanation:
Answer:
यह लेख फिलहाल कुछ देर के लिए बडे संपादन के दौर से गुजर रहा है। संपादन में विघ्न टालने के लिये जब तक यह संदेश दिखाया जा रहा है तब तक कृपया इस पृष्ठ में बदलाव ना करे।
आखरी बार इस पृष्ठ को07:09, 1 जुलाई 2020 (UTC) ((2 महीने पहले)) संशोधित किया गया था. यदी यह पृष्ठ कई घंटों से संपादित नही किया गया है तो कृपया इस संदेश को हटा दे। अगर आप वह लेखक है जिसने यह साँचा डाला है तो कृपया इसे{{निर्माणाधीन}} से बदलना याद रखें।