Chhote bhai ke man mein kaun si kutil Bhavna Udit Huiclass 10th Hindi bade bhai sahab chapter
Answers
Answered by
8
छोटे भाई के मन में यह कुटिल भावना उदित हुई कि " काश बड़े भाई साहब एक बार और फेल ही जाते।"
• छोटे भाई को बड़े भाई साहब जब कोई बात समझाते तो उसे बुरा लगता था।
•बड़े भाई साहब ने जब उसे ज्यादा वक्त खेल कूद में न देकर पढ़ने के लिए समय देने के लिए कहा तब उसके मन में आया कि यदि बड़े भाई साहब एक बार और फेल हो जाते तो उन्हें मुझे डांटने का हक न रहता।
Answered by
2
Answer:
उत्तर: छोटे भाई के मन में अपने बड़े भाई के अगले साल भी फेल हो जाने की कुटिल भावना उदित हुई क्योंकि उसके फेल हो जाने से वे दोनों एक ही कक्षा में हो जाएँगे जिससे बड़ा भाई बात-बात पर उसका अपमान नहीं कर पायेगा।
Explanation:
Similar questions