Chhote bhai ko varg Mein Pratham aane par Badhai Patra likhe
Answers
Answer:
स्थान : आरामबाग , कोलकाता
दिनांक : 8 मार्च 2020
प्रिय हर्ष
मैं कुशलता से हूं और आशा करता हूं कि तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । दरअसल मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम यह बताना चाहता हूं कि तुम अपने वर्ग में प्रथम स्थान आए इस पर हम लोगों को गर्व है हम लोगों को इतनी खुशी हुई कि हम अपनी खुशी जाहिर नहीं कर सकते । इसी तरह मेहनत करते रहो और आगे बढ़ते रहो हमारा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है । इस पत्र के साथ मैंने एक लिफाफा भी भेजा है उसमें तुम्हारे लिए कुछ है देख लेना । तुम्हें ढेर सारा प्यार हमेशा खुश रहो और छात्रावास में अच्छे से रहो ।
तुम्हारा बड़ा भाई
नेतन
Answer:
स्थान :________
दिनांक : 8 मार्च ______
प्रिय हर्ष
मैं कुशलता से हूं और आशा करता हूं कि तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । दरअसल मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम यह बताना चाहता हूं कि तुम अपने वर्ग में प्रथम स्थान आए इस पर हम लोगों को गर्व है हम लोगों को इतनी खुशी हुई कि हम अपनी खुशी जाहिर नहीं कर सकते । इसी तरह मेहनत करते रहो और आगे बढ़ते रहो हमारा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है । इस पत्र के साथ मैंने एक लिफाफा भी भेजा है उसमें तुम्हारे लिए कुछ है देख लेना । तुम्हें ढेर सारा प्यार हमेशा खुश रहो और छात्रावास में अच्छे से रहो ।
तुम्हारा बड़ा भाई
________