Chhoti bahan ko janmdin ki Badhai dete Hue Patra likhiye
Answers
Explanation:
परीक्षा भवन
नई दिल्ली
दिनांक : 29. 2018
आदरणीय दीदी,
सादर प्रणाम।
आपकी राखी की प्रतीक्षा करते-करते मेरी आँखें पथरागई। दीदी आप प्रतिवर्ष मेरे लिए राखी भेजती थी। आप कीराखी कलाई पर बाँधकर मैं खुशी से फूला नहीं समझता था।इस वर्ष राखी के पर्व पर मैंने आपकी राखी की बहुत प्रतीक्षाकी। अपनी सूनी कलाई को देखकर तथा अन्य मित्रों कीकलाइयों पर बँधी राखी देखकर निराशा के कारण मेरी आँखोंमें आंसू आ गए।
दीदी, आप की राखी का स्पर्श साक्षात आपके होने काआनंद अनुभव कराता है। मुझसे नाराज तो आप हो नहींसकतीं। जीजा जी की रुग्णता राखी न भेजने का कारण होसकती है। हमें आप सबकी चिंता सता रही है। पत्र मिलते हीशीघ्र उत्तर देना।
अंत में मेरी ओर से जीजा जी के स्वस्थ के लिएशुभकामना तथा मम्मी, पापा की ओर से आप दोनों कोआशीर्वाद। हम सब की ओर से सोनू तथा रेखा को प्यार।
आपका अनुज
.....................
hope it helps
Hey friend
You can use sister on the place of brother
Hope my answer is right...